Site icon Sabki Khabar

चुनाव से पहले चोर से लेकर अपराधी पर नकेल में लगे हैं प्रशासन।

राजकमल कुमार / खगड़िया :-

विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला पदाधिकारी से लेकर, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी तक चुनाव को सफल बनाने के लिए शराबी, झपटमार,चोर उचक्के एवं अपराधियों पर नकेल कसने का मंसूबा विभिन्न विभिन्न तरीके से प्रक्रिया अपना लिए हैं। जिसको लेकर थाना क्षेत्र में वाहन जांच तेज कर दी है। इसी कड़ी में बेलदौर थाना अध्यक्ष अपने वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर थाना क्षेत्र के पनसलवा  पीडब्ल्यूडी सडकपुर पुल के समीप अपने थाना के कनिष्ठ कर्मी ए एस आई कृष्ण कुमार सिंह को मोटरसाइकिल वाहन जांच में लगा दिया।

छोटे वाहन चालकों में हड़कंप मची हुई थी। मालूम हो कि उक्त पदाधिकारी करीब 2 घंटे तक वाहन जांच किए। इसी दौरान तीन मोटरसाइकिल चालकों से चालान काटा, जब प्रशासन वाहन जांच कर रहे थे तो पुल के दोनों तरफ करीब 2 किलोमीटर तक बिना लाइसेंस धारी मोटरसाइकिल चालक डर से गाड़ी लगा कर खड़ा थे। वह इंतजार कर रहे थे कि प्रशासन कब तक वाहन जांच करेंगे। वाहन जांच के दौरान पीएचडी विभाग के पदाधिकारी खगरिया से बेलदौर आ रहे थे।

इसी दौरान पुलिस ने बिना सीट बेल्ट पहने गाड़ी चालक से चालान काटा, और उन्हें सलाह दिया कि आप कहीं भी चले तो बिना सीट बेल्ट का नहीं, अभी चुनाव का समय है। जिसको लेकर मोटरसाइकिल चालकों में हड़कंप मची थी। बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि वाहन जांच के दौरान तीन मोटरसाइकिल चालक सवार युवक से चालान काटा, क्षेत्र में चोर उचक्के एवं शराबी डरें सहमे हुए  है।

Exit mobile version