Site icon Sabki Khabar

विकास के साथ किया पंचायत का नाम रोशन ।

के.के. शर्मा :रिपोर्टर :-
Samastipur :  जिला के रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत   ग्राम पंचायत मोतीपुर एक बार फिर चर्चा में है । बताया जा रहा है कि मोतीपुर के मुखिया श्रीमती  प्रेमा देवी  के कड़ी मेहनत ने मोतीपुर पंचायत को देश  स्तर पर पहचान दिलाई है। सरकार द्वारा विकास को लेकर दिए गए विभिन्न योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने का काम से नाम रोशन  किया है ।

बता दें कि कुछ महीना पहले मोतीपुर पंचायत को नाना जी देश मुख पुरस्कार से  सम्मानित किया गया था । समस्तीपुर जिला एवं पंचायत के लिए गौरव की बात थी ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अप्रैल   2020  के BPSC  में  पूछे गए प्रश्न में मोतीपुर पंचायत से सम्बंधित प्रशन पूछी गई ।
 BPSC  प्रश्न: संख्या (16) में  पूछा गया था :-
बिहार के किस जिले में स्थित मोतीपुर ग्राम पंचायत को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी।
वही उत्तर के लिए चार ऑप्शन दिए।
(1) बेगुसराय  (2) औरंगाबाद  (3)  समस्तीपुर  (4 ) मुजफ्फरपुर  ।

बिहार  भर में पंचायत और पंचायत से सम्बंधित BPSC  में पूछे गए प्रश्न को लेकर चर्चा बना हुआ है हर कोई इस प्रश्न के उत्तर जानने के लिए गूगल पर सर्च कर रहा है  अबतक 20 लाख से ऊपर लोगों ने सर्च किया है। वही यूट्यूब पर  भी लोग सर्च कर रहा है।

Exit mobile version