हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन मालीपुर में रोड शो करते दिखे तेज प्रताप यादव।

सुमन कुमार सिंह / रिपोर्टर ।
तेज प्रताप यादव इस बार हसनपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने की पूरी तरह मन बना लिया है । इस महीना में हसनपुर विधानसभा में दूसरी दौरा हैं जो कि दो दिवसीय दौरे पर आए हैं तेज अपनी तेज संवाद से लोगो को जोड़ने में लगा हुआ है ।
आज मालीपुर, दुधपुरा, में रोड शो किय।

सबसे बड़ी बात ये हैं तेज प्रताप यादव भले ही महुआ विधानसभा को छोड़ कर हसनपुर विधानसभा से चुनावी मैदान में आये हैं लेकिन उनके साथ स्थानीय कार्यकता से ज्यादा दूसरे क्षेत्र  से कार्यकता  आकर भीड़ जुटा रहे हैं  हसनपुर विधानसभा के जनताओं को ये दिखाने की कोशिश की जा रही हैं कि तेज प्रताप यादव के साथ जनता  खड़ा है।

दरसल  तेज प्रताप यादव के रोड शो से हसनपुर के जनता  जागरूक हो गया है  लोगों को कहना है चुनाव खत्म होते ही तेज प्रताप यादव पटना चला जायेगा।
यहा के जनता के समस्या कौन सुनेगा, जनता अपनी फरियाद लेकर पटना जायेगे ,इससे  अच्छा है स्थानीय प्रतिनिधि को ही जिताया जाय जो जरूरत पड़ने पर मिल सके।

हालांकि तेज की तेज रफ्तार वैसे भी हसनपुर में नही चलेगी  तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा से विधायक हैं उसके वाबजूद इस बार अपनी किस्मत हसनपुर से आजमाने में लगे हुए हैं। महुआ में 5 वर्ष के द्वारा जनता के बीच बहुत कम उपस्थित रहे अब हसनपुर के जनता को अपने तरफ रुझान करने में लगा हुआ है।

क्या हसनपुर के जनता तेज के तेज रफ्तार में आयेंगे या फिर स्थानीय जनप्रतिनिध के साथ होंगे ये तो चुनावी मैदान में चुनाव के समय पता चलेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *