Site icon Sabki Khabar

खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव होने से घर में लगा आग, आग में झुलसे महिला।

राजकुमार कुमार  /  संवाददाता / खगड़िया ।

बीते मंगलवार की रात्रि खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव हो रहा था। इसी दौरान आगजनी हो गई। आगजनी होने से घर में रखें सभी सामग्री जलकर स्वाहा हो गया। जानकारी के मुताबिक बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबील पंचायत के वार्ड नंबर नो निवासी जोगन तांती के घर में करीब 9 बजे रात्रि में परिजनो के द्वारा खाना बना रहे थे। इसी दौरान गैस रिसाव होने लगा, खाना बनाने के दौरान आगजनी हो गई। आगजनी होने से उक्त गांव में त्राहिमाम होने लगा। आगजनी की सूचना मिलने पर गांव के सैकड़ों ग्रामीण उक्त स्थल पर पहुंचकर, आग पर काबू पाए। लेकिन घर में रखे कपड़ा, लत्ता, अनाज एवं करीब 62 हजार रुपया जलकर स्वाहा हो गया। सूचक के पुत्र 20 वर्षीय आनंद कुमार एवं उनके मां जिलेबिया देवी आग में झुलस गया।

सुबह होने के बाद परिजनों ने बेलदौर पीएचसी पहुंचाए, जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दिया। आगजनी की खबर सुनकर बेलदौर सीओ अमित कुमार, मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह, जदयू नेता ऋषभ कुमार, वार्ड सदस्य पुलकित शर्मा उक्त स्थल पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बढ़ाएं। इस संबंध में सीओ अमित कुमार ने बताया कि प्रीत परिवार को आपदा कोष से 9 हजार 8 सौ रुपए दी जाएगी। यदि उनके परिवार में गैस लेने वक्त इंश्योरेंस किया गया होगा तो उसे इंश्योरेंस दिया जाएगा।

Exit mobile version