Site icon Sabki Khabar

बहेड़ी पुलिस ने वाहन के साथ भारी मात्रा में जप्त कि शराब , शराब माफियाओं के अड्डे पर की जा रही है छापेमारी।

सुधांशु सिंह रिपोर्टर
दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना क्षेत्र इन दिनों शराब माफियाओं के द्वारा थाना क्षेत्र में शराब की कारोबार  क्षेत्र में फैलाए हुए हैं और अपना कारोबार एक नेटवर्क के जरिए फैला रहे हैं या यूं कहिए बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी होने के बावजूद भी शराब कारोबारी अपनी निडर होकर कारोबार को फुला फैला रहे हैं।

शराब भारी मात्रा में उतारी जाती है उसके बाद क्षेत्र में छोटे कारोबार के माध्यम से डिस्ट्रीब्यूट कर शराब पीने वाले व्यक्ति के घर तक होम डिलीवरी के माध्यम से शराब पहुंचाई जाती है।

शराब माफिया अकेले यह व्यवसाय नहीं कर रहे हैं इसमें कई खादी एवं खाकी संलिप्त है जिस कारण शराब कारोबारी की मनोबल चरम सीमा पर है।
 विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही शराब कारोबारी शराब की स्टॉक करना शुरू कर दिया है ।

बताते चलें कि आज दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना  के पुलिस वालों भारी मात्रा में शराब जप्त किया है साथ ही  एक ट्रक 2 पिकअप  एक कार साथ ही 10 मोटरसाइकिल भी जप्त किया है।

पुलिस बल की कार्रवाई देख शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है बहेड़ी पुलिस  बल के द्वारा  शराब माफियाओं के अड्डे पर छापेमारी की जा रही है यह जानकारी थाना अध्यक्ष राजन कुमार ने दी है।

Exit mobile version