Site icon Sabki Khabar

चार वारंटीओ को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

राजकमल कुमार  संवाददाता खगड़िया।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बेलदौर थाना के द्वारा चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत रोजाना कुछ ना कुछ वारंटीओं को न्यायिक हिरासत भेजने का सिलसिला बना लिया है। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर गांव से चार वारंटी को गिरफ्तार कर बेलदौर थाना लाए।

मालूम हो कि सकरोहर पंचायत के वार्ड नंबर 4 में भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई थी जो बेलदौर थाना कांड संख्या19/04 में भूमि विवाद को लेकर मारपीट में भूखन ठाकुर के 50 वर्षीय पुत्र विजय ठाकुर, एवं 45  पुत्र संजय ठाकुर , रवि ठाकुर के 60 वर्षीय पुत्र चानो ठाकुर , लाखों ठाकुर के 65 वर्षीय पुत्र गोपाल ठाकुर को नीजी आवास पर से  गिरफ्तार कर बेलदौर थाना लाएं। वहीं थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि बेलदौर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत  चारों व्यक्ति को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया अपनाकर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

 

Exit mobile version