Site icon Sabki Khabar

दो वर्षों से शादी के झांसा देकर युवती के साथ करता रहा यौन शोषण, जब युवती ने शादी करने का बनाया दवाब तो युवक ने डिमांड किया पांच लाख ,युवती ने पी ली एसिड।

राजकमल कुमार संवाददाता खगड़िया।

गोगरी थाना क्षेत्र के बलतारा गांव निवासी ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि बलतारा गांव निवासी के विद्यानंद दास के 19 वर्षीय पुत्री ने आवेदन में लिखा है कि बेलदौर गांव निवासी दलपति विनोद राम के 23 वर्षीय पुत्र के साथ करीब 2 वर्षों से शादी का प्रलोभन देकर मेरे साथ यौन शोषण करते रहा।

उक्त लड़की ने बताया कि उक्त लड़का अपने गांव से रात के करीब 11 बजे मेरे घर पर अपने परिजनों से छुपकर पहुंच जाता था। यहां तक की उक्त लड़की को उक्त लड़का ने दबाव बनाता था कि यदि अपने परिजनों को मेरे बारे में जानकारी दोगी तो हम तुम्हारे साथ शादी नहीं करेंगे, करीब उक्त लड़की के साथ यौन शोषण करते रहा।

बीते शनिवार को करीब 2 बजे दिन को उक्त लड़का ने मेरे मोबाइल पर फोन कर मुझे बेलदौर बुलाया, हम अपने परिजनों के नजरों से छुप कर बेलदौर आ रहे थे कि, उक्त लड़का बीपी मंडल सेतु पुल पर मोटरसाइकिल लगाकर खड़ा था।

जब उक्त स्थल पर पहुंचे तो मोटरसाइकिल पर बैठाकर तिलाठी चौक से उत्तर बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर विवाह करने के लिए लेकर चले गए। उसी क्रम में उक्त लड़का ने लड़की पर दबाव बनाया कि जब तक तुम्हारे परिजन पांच लाख रुपए नहीं देंगे तो हम शादी नहीं करेंगे।

इससे आक्रोश होकर उक्त लड़की ने अपना इहलिला समाप्त करने के लिए एसिडि पी ली। उक्त बात की जानकारी जब लड़के को चला तो वह अपने मोटरसाइकिल पर बैठाकर पीएचसी बेलदौर इलाज के लिए पहुंचा दिया।

कड़ी मशक्कत करने के बाद डॉक्टरों के द्वारा इलाज करवाया गया। लड़के उक्त लड़की को पीएचसी छोड़कर फरार हो गए।
 उनके मां, पिता एवं भाई न्याय के लिए कभी बेलदौर थाना का चक्कर लगाते हैं, कभी स्थानीय जनप्रतिनिधि के समक्ष जाकर पंचायत करने की बात करते हैं। लेकिन उनके बातों को कोई भी पदाधिकारी हो या जनप्रतिनिधि नहीं सुन रहे हैं।

Exit mobile version