सैकड़ों समर्थकों के साथ रविंद्र नाथ सिंह ने मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से लोगों से किया जन संपर्क।

सुधांशु सिंह रिपोर्टर।

दरभंगा : हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में इस बार कि चुनाव दिलचस्प होगा बताया जा रहा है वर्तमान विधायक  चुनाव जीतने के बाद  जनता की समस्या से कोसो दूर रहे जिससे हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के जनता में आक्रोश व्याप्त है।

हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के  जनता का कहना है  इस बार कोई चुक ना हों इस बार मतदान सोच समझ कर किया जायेगा स्थानीय जनप्रतिनिध को ही अपना बहुमूल्य मत देगें ।

जिससे क्षेत्र में विकास भी होगा और आम जनता को समस्या को भी सुनेंगे देखेंगे।
हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से एक नाम तेजी से उभर रहा है और आम जनता में भी नया चेहरा को लेकर काफी चर्चा हो रही हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के जनताओं ने इस बार ठान लिया है  भरष्टाचार ,अपसरशाही को मिटाना हैं।

बता दें कि हायाघाट विधानसभा से इस बार रविन्द्र नाथ सिंह उर्फ चिन्टू सिंह  जदयू से चुनाव लड़ रहे हैं बाकायदा  हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में कभी दिनों से  जनता के समस्या को  निदान भी किए रविन्द्र नाथ सिंह उर्फ चिन्टू सिंह  एक  लोक प्रिये नेता हैं बिहार के किसी भी जिला हो या गांव कस्बे में निर्दोष लोगों के साथ अगर  अत्याचार ,  हो या  निर्दोष को प्रशासन द्वारा झूठा मुकदमा में फसा देना इन बातों को लेकर हमेशा रविन्द्र नाथ सिंह लोगो के साथ हमेशा खड़ा रहा है।

हालांकि रविन्द्र नाथ सिंह कई मामले को लेकर कई बार पदाधिकारी ,प्रशासन के विरोध में अनशन पर बैठे थे । बताते चलें कि हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के जनता का कहना है  रविन्द्र नाथ सिंह  उर्फ चिन्टू सिंह जनप्रतिनिधि नहीं रहने के बावजूद भी लोगों को मदद करते आ रहा है हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से रविंद्र नाथ सिंह भारी मतों से जीतेंगे।

रविंद्र नाथ सिंह उर्फ चिंटू सिंह  के सैकड़ों समर्थकों ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान किया

इस दौरान रविंद्र नाथ सिंह उर्फ चिंटू सिंह ने मोटरसाइकिल रैली के दौरान जगह-जगह पर रुक कर लोगों का समस्या को भी सुने साथी बुजुर्गों से आशीर्वाद भी ली।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *