बेलदौर थाना क्षेत्र के अलग-अलग मामलों में चार व्यक्ति गिरफ्तार किया। मालूम हो कि बेलदौर थाना के द्वारा चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत महिनाथ नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 जोगिंदर भगत के 32 वर्षीय पुत्र सूरज भगत को 5 वर्ष पूर्व लड़की भगाने के आरोप में पकड़कर बेलदौर थाना लाए।
वही दूसरे आरोपित बेलदौर पंचायत के वार्ड नंबर 2 शेर बासा के कैलू प्रसाद यादव के 70 वर्षीय पुत्र नंद लाल यादव को 11 वर्ष पुर्व बस वाले से लड़ाई झगड़ा हुआ था।
उसी आरोप में बेलदौर पुलिस के द्वारा उनके आवास पर से गिरफ्तार कर बेलदौर था ना लाएं। वहीं बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर दो कुम्भरैली बिशनपूर गांव के भूमि मुखिया के 72 वर्षीय पुत्र सुवालाल मुखिया को जमीनी विवाद पैसा लेनदेन के मामले में गिरफ्तार कर बेलदौर थाना लाये।
वही डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 2 लालो सहनी के 45 वर्षीय पुत्र इंग्लिश सहनी को 20 वर्ष पूर्व जय कृष्ण सिंह के कलाली के नजदीक से पकड़ कर ले गया था। उसी आरोप में इंग्लिश सहनी को गिरफ्तार कर बेलदौर थाना लाए। इन सभी व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस समकालीन अभियान मे थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव के नेतृत्व में छापामारी की गई थी।
जिसमें चारों व्यक्तियों को पकड़कर बेलदौर थाना लाये जीन सभी व्यक्ति से पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत खगड़िया भेज दिया।
Leave a Reply