बेलदौर थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती पंचायत गांधीनगर इतमादी मे अस्पताल नहीं रहने के कारण 18 वर्षीय युवक को विषैला सर्प डस लिया, पीएचसी आने के दौरान रास्ते में ही उक्त लड़का ने दम तोड़ा। जानकारी के मुताबिक इतमादि पंचायत के वार्ड नंबर 5 निवासी कैलाश शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र आनंदिप कुमार अपने ही गांव के विशु बाबा अस्थान के निकट टहल कर घर वापस आ रहा था कि, इसी दौरान उक्त लड़का को दाहिना पैर के पंजे के समीप विषैला सर्प काट लिया।
इसी दौरान ग्रामीणों ने अपने ही गांव के ओझा से झाड़-फूंक करवाएं, स्थिति बिगड़ने के बाद उनके परिजनों ने नाव से जमीन दारी बांध के बारुण गांव के समीप पहुंच कर, चार चक्के गाड़ी पर बैठा कर बेलदौर पीएचसी आ रहा था की, नारद पूर पहुंचते हैं उक्त लड़का की मौत हो गई। वही पंचायत के मुखिया हिटलर शर्मा ने बताया कि गांधीनगर इतमादी के विशु बाबा स्थान से घर आ रहा था।
आनन-फानन में गांव के ओझा से झाड़-फूंक करवाएं,स्थिती बिगरने पर परिजनों के द्वारा इलाज के लिए बेलदौर पीएचसी लाया जा रहा था कि रास्ते में नारदपुर के नजदीक मौत हो गई। मुखिया हिटलर शर्मा ने बताया कि पंचबीग्घि गांव के चारों ओर से बाढ़ के पानी से टापू में तब्दील हो जाता है जो मुख्य सड़क पर आने जाने के लिए मात्र नाव ही सहारा है, कैलाश शर्मा के पुत्र को जब विषैला सार्प ने शाम के करीब 7 बजे डांस मारा तो पंचबीग्घी से बारूण आने मे नाव पर करीब 30 मिनट लग गया।
सुदूरवर्ती क्षेत्र रहने के कारण पूरा गांव बाढ़ के समय में टापू में तब्दील हो जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त लड़का के भाई 1 वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।
Leave a Reply