भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएचसी बेलदौर पहुंचकर दर्जनों गर्भवती महिलाओं को फल देकर पीएचसी से विदा किए। जानकारी के मुताबिक प्रखंड मुख्यालय अवस्थित पीएचसी बेलदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह दिवस के रूप में मनाए जाने के अंतिम दिन ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार राज एवं बेलदौर विधानसभा के संयोजक के नेतृत्व में पीएचसी में मौजूद दर्जनों गर्भवती महिलाओं के बीच फल का वितरण किया गया और मोदी के जीवन के उज्जवल भविष्य की कामना ईश्वर से की।
मालूम हो कि जन्म दिवस के सेवा सप्ताह दिवस के उपलक्ष में प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न विभिन्न तरह के कार्यक्रम कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया। मौके पर जिला मार्गदर्शक सदस्य रामचंद्र भगत, मंडल अध्यक्ष ओबीसी उमेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष ओबीसी विकास मिस्त्री, सुभाष मिस्त्री जिला मंत्री ओबीसी, जिला प्रवक्ता लीला देवी, आईटी सेल जिला संयोजक प्रवीण कुमार, साहेब शर्मा, नकुल देव शर्मा, देवेंद्र शर्मा, विकास साह पचोत शक्ति केंद्र प्रमुख समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।