Site icon Sabki Khabar

जमीनी विवाद में दो भाइयों के बीच हुई मारपीट मामला पहुंचा थाना ।

राजकमल कुमार संवाददाता खगड़िया।

दो सगे भाइयों के बीच मारपीट की घटना घटी, मारपीट की मामला प्रकाश में आया है। इसी कड़ी में बेलदौर थाना क्षेत्र के स्थानीय  पंचायत के वार्ड नंबर 20 निवासी सकलदेव भगत के करीब 40 वर्षीय पुत्र मोहन कुमार भगत का दुकान पर रखे सामान को उनके बड़े भाई ने बाहर छीटकर सड़क पर बिखरा दिया। वही मोहन  कुमार भगत के द्वारा मना करने पर सकलदेव भगत के करीब  55 वर्षीय पुत्र फूचो भगत एवं उनके बेटे रजनीश कुमार ने मोहन कुमार भगत के पत्नी के साथ मारपीट किया ।आवेदन में वर्णित है कि फूचो भगत अपना हिस्से का जमीन बगल के पड़ोसी को बेच दिया। वहीं मोहन कुमार साह के जमीन में दो धूर हिस्सा मांगता है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। इसी बीच दोनों पक्षों के बीच आवेदन बेलदौर थाना को दिया गया।

वहीं दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हुआ जो कोई भी दुकान लगाएगा उन्हें दंडित किया जाएगा। दूसरे पक्ष के आवेदन करता रजनीश कुमार ने अपने चाचा पर अपने का केवाला जमीन को लेकर हम पर दवा बनाता है कि कहता है कि हमारी जमीन है। वहीं इसी बात को लेकर मारपीट की घटना घटी।

Exit mobile version