राजकमल कुमार संवाददाता खगड़िया।
बगीचा गए किसान को मधुमक्खियों ने ऐसे डंक मारे की उसे पीएचसी पहुंचा दिया। जानकारी के मुताबिक बोबील गांव निवासी 70 वर्षीय लख्की चौधरी अपने गांव से उत्तरवारी बहियार में अपने बगीचा से लाठी के लिए बांस काटने के लिए गया था।
उक्त व्यक्ति को यह पता ही नहीं था कि मधुमक्खी अपना घर बना कर रह रहा है। जैसे ही लाठी के लिए बांस काटने का प्रयास किया तो दर्जनों मधुमक्खी उक्त व्यक्ति के शरीर में काट लिया। किसी तरह उक्त व्यक्ति उक्त स्थल पर से भागकर घर पहुंचे, आनन-फानन में उनके परिजनों ने पीएसी बेलदौर लाए जहां इलाज रत है। परिजनों ने बताया कि 70 वर्षीय वृद्ध को भोड़ा मधुमक्खी काट लिया है। वह व्यक्ति वृद्ध रहने के कारण अपने लिए बांसबारी से लाठी के लिए बांस काटने के लिए गया था।