Site icon Sabki Khabar

सात निश्चय योजना में धड़ल्ले से लूट, पदाधिकारी मौन।

राजकमल कुमार  संवाददाता  खगड़िया।

सुशासन बाबू के सरकार में सात निश्चय योजनाओं में धड़ल्ले से लुट खसोट जारी है। जबकि बिहार सरकार सात निश्चय योजनाओं के तहत विभिन्न विभिन्न तरीके का योजना चलाएं। लेकिन धरातल पर लूट खसोट का जरिया बन चुका है। इसी कड़ी में बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के दिघौन पंचायत के वार्ड नंबर 4 में पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया। उक्त सड़क सालगिरह तक नहीं बना सका की धराशाई होने लगा। मालूम हो कि दिघौन पंचायत के वार्ड नंबर 4 में मुख्य सड़क मोहम्मद लतीफ के घर से लेकर उर्दू प्राथमिक मकतब दिघौन तक मिट्टी, ईट सोलिंग एवं पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाना था। उक्त सड़क का प्रकालित राशि करीब 7 लाख 3 हजार ढैर सौ की लागत से सड़क का निर्माण किया जाना था। लेकिन किर्या वयन समिति के द्वारा सड़क का निर्माण जो किया गया, वह सड़क धराशाई होने के कगार पर हो चुका है।

ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क 2019 में निर्माण किया गया, उक्त सड़क में ना ही ईट सोलिंग किया गया, ना ही मिट्टी भराई, यदि उक्त सड़क पर मिट्टी भराई एवं ईट सोलिंग किया जाता तो उक्त सड़क का धारा साई नहीं होती। जानकारी के मुताबिक उक्त सड़क का निर्माण मुखिया हरि शंकर रजक, अभिकर्ता वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति वार्ड संख्या 4 पंचायत राज दिघौन के अध्यक्ष सहरीना खातून, सचिव आफताब आलम के द्वारा उक्त सड़क का निर्माण कराया गया जो सालगिरह तक नहीं बना सके धराशाई होने के कगार पर हो चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क का निर्माण जो किया गया वह सड़क में ना ही मिट्टी भराई की गई, ना ही ईट सोलिंग किया गया, यदि उक्त सड़क पर कार्य पूर्ण तरह से किया जाता तो आज उक्त सड़क धराशाई होने के कगार पर नहीं होता।

 

Exit mobile version