Site icon Sabki Khabar

सीएसपी संचालक ने ग्राहक के खाते से उड़ाए राशि, मामला पहुंचा थाना पुलिस कर रही है तहकीकात।

राजकमल कुमार खगड़िया संवाददाता

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में सीएसपी संचालकों के द्वारा खाताधारकों से अवैध निकासी धड़ल्ले से हो रहा है। जिनसे खाताधारकों को चूना लगाया जा रहा है। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड के बेला नौवाद पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 14 गांव के त्रिभुवन सिंह के पत्नी उषा देवी का खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया चौथम में है। वहीं गांव के ग्राहक सेवा केंद्र में रुपया निकालने के लिए 25 अगस्त को दो हजार रुपए  निकासी करवाई गई। जिसे ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के द्वारा दो हजार में 20 रूपया कमीशन लिया। जब वही 2 सितंबर को उषा देवी किसी काम वास्ते एक हजार रुपैया निकालने के लिए गाहक सेवा केंद्र कैथी गया तो पता चला की खाते में मात्र 51 रूपया बैलेंस बचा हुआ है।

खाताधारक उषा देवी के अनुसार खाते में 13 हजार 4 सौं 51रुपैया होना चाहिए, वही खाताधारक उषा देवी ने अपना  लेखा-जोखा निकलवाया तो पता चला 31 अगस्त को मेरे खाते से 10 हजार  एवं 1 सितंबर को 34 सौं रूपया का अवैध निकासी हुआ है, जो आईडी संख्या 2230250000 से दो बार निकासी की गई है। वह कैथी के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने बताया कि इस तरह की अवैध निकासी ग्रामीण क्षेत्रों में होती रहती है। प्रशासन को चाहिए कि इस पर अंकुश लगाया जाए। वही त्रिभुवन सिंह के पत्नी उषा देवी ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि जांच पड़ताल कर दोषि ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Exit mobile version