के.के.शर्मा/ रिपोर्टर ।
समस्तीपुर लंबे समय से अपनी मांगों के लिए संघर्षरत टीईटी-एसटीइटी शिक्षक विभिन्न तरीकों से अपने मांगो को ले लगातार आंदोलन कर रहे है।टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के राज्यव्यापी आह्वान पर टीईटी-एसटीईटी शिक्षकों के लिए अलग संवर्ग, नियमित शिक्षकों की भांति पूर्ण वेतनमान, सेवा शर्त, सहायक शिक्षक और राज्यकर्मी का दर्जा, ऐच्छिक स्थानांतरण, महिला शिक्षिकाओं को शिशु देखभाल अवकाश,पेंशन , ग्रेच्युटी समेत सतरह सूत्री मांगों के समर्थन में जिला के टीईटी एसटीईटी शिक्षक शनिवार को दिन के 02 बजे से जिला मुख्यालय स्थित स्थानीय पटेल मैदान से कचहरी, गोलंबर, समाहरणालय होते हूए अनुमंडलाधिकारी समस्तीपुर के कार्यलय स्थित गांधी मुर्ती तक मांगो से सम्बंधित तख्ती ,बैनर के साथ पदयात्रा निकाल कर सरकार की शिक्षा और शिक्षक विरोधी नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार साहू ने उक्त पदयात्रा के सम्बंध में जानकारी दी एवं कहा कि सरकार की शिक्षा और शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ “बदला लोग बदल डालो नारों के साथ हमारा विरोध जारी है कल का यह पदयात्रा बिल्कुल लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण ढंग से निकाली जाएगी एवं शिक्षक मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिङ्ग का पालन करते हुए अपने मांगो के सम्बंध में आवाज बुलंद करेंगे।वही जिलामहासचिव जयप्रकाश भगत ने जानकरी दिया कि जिला के सभी प्रखंडो के टीईटी एसटीईटी शिक्षक अपने न्यायोचित अधिकार पाने हेतु पदयात्रा में शामिल होंगे।
Leave a Reply