अलग-अलग मामलों के दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। मालूम हो कि बेलदौर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छर से लदे ट्रक लूटपाट मामले के शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर बेलदौर थाना लाए। जहां उनसे पूछताछ पुलिस कर रही है। मालूम हो कि सहरसा जिला के सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 3 निवासी नारायण यादव के 35 वर्षीय पुत्र चंदन यादव को बीते रात्रि केबलासि गांव से गिरफ्तार किया। मालूम हो कि उक्त युवक बीते 6 जून को एनएच 107 महेशखूंट सहरसा पथ के जीरो माइल के बालू खद्दा समीप छर से लदे ट्रक को अपने सहयोगियों के साथ गायब करने के फिराक में था। उसी मामले में बेलदौर पुलिस ने उक्त व्यक्ति के ऊपर मामला दर्ज किया गया। करीब 3 माह से उक्त व्यक्ति फरार चल रहे थे, कई बार बेलदौर पुलिस इनके खोजबीन में लगे हुए थे।
लेकिन स्थानीय पुलिस के सहयोग से उक्त युवक को भगा दिया जाता था। इसी पर आक्रोश होकर बेलदौर पुलिस ने उनके घरों पर छापामारी प्रारंभ कर दी, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर बीते गुरुवार के संध्या घर से गिरफ्तार कर बेलदौर थाना लाए। वही चोढली पंचायत वार्ड नंबर 11 निवासी मोहम्मद अयूब अली के 30 वर्षीय पुत्र मजकूर आलम को गिरफ्तार किया। जिसे न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है।