राजकमल कुमार संवाददाता खगड़िया।
बीते बुधवार को मध्य रात्रि में बेलदौर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 सड़क पुर गांव से एक जोड़ी भैंस चोरी होने की मामला प्रकाश में आया है। प्रीत के द्वारा बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। मालूम हो कि बेलदौर पंचायत के वार्ड नंबर 10 सड़क पुर गांव निवासी भूषो महतो के पुत्र अनिल महतो का भैंस बीते बुधवार की रात्रि एक जोड़ी भैंस दरवाजे पर से चोरी हो गया, सुबह जब पशुपालक अपने बथान पर गया तो अपने भैंस को नहीं देखा। जिसको लेकर उक्त बात की जानकारी ग्रामीणों के दी, ग्रामीणों ने जब पीडब्ल्यूडी सड़क पूर पूल के समीप पहुंचा तो ग्रामीणों ने देखा उक्त स्थल पर गाड़ी का चिन्ह एवं भैंस का पैर का चिन्ह था,तब ग्रामीणों को शक हुआ कि भैंस चोरी कर पिकप पर लादकर चोरों ने लेकर फरार हो गया।
थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि सूचक के द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में मामले को छानबीन किया जा रहा है।