कांग्रेस नेता सुरेन्द्र दास उर्फ सुरेश दास अपने समर्थकों के साथ उतरे चुनावी मैदान में।

के.के.शर्मा /रिपोर्टर।

रोसड़ा विधानसभा चुनाव को लेकर  सरगर्मी तेज हो गया है चाय की दुकान पान की दुकान पर भी राजनीतिक  दलों कार्यकता द्वारा  चर्चा करने में कोई कसर नही छोड़ता है।

रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में  जबसे बड़ी बात ये उभर कर सामने आ रहा है कि इस बार कोई गलती नहीं ना नही कोई चूक हो सिर्फ स्थानीय प्रतिनिधि  को ही  मौका मिले जिससे  क्षेत्र में विकास हो सके।

रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में इस बार एक ही पार्टी  के कई प्रतियासी  चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं
बताया जा रहा रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र से सुरेंद्र दास  भी कांग्रेस पार्टी से अपनी किस्मत आजमा सकते हैं ऐसी कयास लगाया जा रहा सुरेन्द्र दास रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है।
लोगों के पास अपनी संवाद पहुँचा रहे हैं। कांग्रेस नेता सुरेन्द्र दास  द्वारा जगह जगह सभा भी किया जा रहा उनके समथकों  में जोश और उमंग देखा गया।
वही    बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटि किसान प्रकोष्ठ सह दरभंगा प्रभारी   नेता रहमत हुसैन  ने कहा कि रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र से सुरेंद्र दास को टिकट मिले जिसको लेकर प्रयास किया जा रहा है समर्थन भी कर रहे है अगर सुरेंद्र दास को टिकट मिला तो जीत निश्चित रूप होगी।

जन सम्पर्क अभियान के दौरान  भावी प्रत्याशी सुरेंद्र दास ,रहमत हुसैन, नीतीश कुमार ,मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद तैयब,  पाकेश्वर सिंह,
नंद कुमार चौधरी,संजीव कुमार राय पूर्व प्रमुख  , युवा कांग्रेस गौरव चौहान ,सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *