बेलदौर थाना क्षेत्र के पचौत पंचायत के वार्ड नंबर 10 में रास्ता विवाद को लेकर मारपीट हुई। आवेदन में वर्णित है कि 14 सितंबर की देर शाम मनोहर राम की पुत्री अपने घर में करीब 6 बजे अपने घर में सांझा दे रही थी,उसी दौरान उनके पड़ोसी नीरज कुमार पीछे से छेड़खानी की नियत से पकड़ लिया। उक्त लड़की को चिल्लाने पर नीरज कुमार भाग गया और उसका चप्पल वही छूट गया ,जो सबूत के तौर पर उन लोगों के पास मौजूद है। उक्त बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट राजेश राम के घर के बगल हुई। बताया जाता है कि इसी बात को लेकर उक्त लोगों नरेश राम, शशि कुमार, सुरेश कुमार, नीरज कुमार, राजेश राम, ने प्रवेश राम, महेश्वर राम, अवधेश राम, अखिलेश राम, मिथिलेश राम का रास्ता रोक दिया। उन्होंने बताया कि उन लोगों ने मेरे पुत्र पर गलत आरोप लगाया है। इसलिए उन लोगों का आवागमन का रास्ता पूर्ण तरह से बंद कर दिया है।
इसी बात को लेकर रास्ता खुलवाने में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। वही दूसरे पक्ष सूरज कुमार का कहना है कि मैं अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था कि उन लोगों ने लाठी-डंडे से लैस होकर मेरे दरवाजे पर आया ओर मारपीट की। इस मारपीट में मेरे दादा को दाहिने हाथ पर गंभीर चोटें लगी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त किशोर मेंटल रहने के कारण कई बार हम लोगों के साथ भी दुर्व्यवहार किया है। जिसका इलाज करीब 1 वर्षों से चल रहा है। दोनों के व्यक्ति आपस में मन बरू ढंग का व्यक्ति है जो समाज के हित में नहीं चलता है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन मिला है। अपने अधीनस्थ कर्मियों से मामले को छानबीन करवाकर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।
Leave a Reply