Site icon Sabki Khabar

शहर में स्थानीय दुकानदारों द्वारा सड़क को किया गया है अतिक्रमण, आए दिन लगी रहती है शहर में जाम।

राजकमल कुमार संवाददाता खगड़िया।

बेलदौर प्रखंड मुख्यालय अवस्थित बेलदौर बाजार मे अतिक्रमण कारियों के कब्जे से पीडब्ल्यूडी सडक़ से मुक्त नहीं मिल रही है ।जिस कारण आए दिन सड़कों पर दुर्घटनाएं एवं जाम की स्थिति बनी रहती है ,जिस कारण बस ट्रक एवं अन्य सवारी को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मालूम हो कि बेलदौर बाजार बेलदौर बाजार का हाट थाना रोड , काली स्थान से शिव मंदिर  एवं सामुदायिक भवन के सामने बाजार लगाया जाता है। इस बाजार में फुटकर विक्रेता जैसे ठेला चालक, सब्जी दुकानदार के द्वारा सड़क को दोनों ओर से पी डब्ल्यूडी सडक़ को अतिक्रमण कर लिया है। जिस कारण आम आवाम को परेशानी का सामना करना पड़ता है । वही स्थानीय प्रशासन अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी का भी गाड़ी गुजरती है तो उन्हें भी जाम की समस्या से भी जूझना पड़ता हैं।

वहीं पदाधिकारी के द्वारा भी फुटकर दुकानदारों को कभी भी हिदायत नहीं दी जाती है, कि तुम लोग जो दुकान पीडब्ल्यू डी सडक़ पर लगाते हो तो जाम एवं हादसे कारण बन जाती हैं।वहीं फूटकर दुकानदार से प्रशासनिक अधिकारी के मिलीभगत से फुटकर  दुकानदारों का मन बढ़ गया है। जब दुकानदार के द्वारा बोला जाता है की जब पदाधिकारी ही हमें कुछ नहीं कहते हैं तो तुम हटाने के लिए ग्रामीण हमको क्यों परेशान करते हो।  फुटकर विक्रेता शंकर साह, सच्चिदानंद मंडल, संतोष कुमार नरेश मंडल माने तो हम गरीब लोग सब्जी एवं अन्य सामग्री बेचते हैं, जिससे अपने परिवार का भरण पोषण करते है । वही सरकार को भी बट्टी देते हैं और जिस दुकान के आगे हम दुकान लगाते हैं तो उस दुकानदार मालिक को भी एक हजार से 15 सौ रुपए महीना देना पड़ता है, तो बताइए हम गरीब मजदूर का दिन कैसे कटेगा। हम गरीब को आर्थिक शोषण का शिकार होना पड़ रहा है।

दुकानदारों की मानें तो हम बाजार का बट्टी देना स्वीकार करते हैं। लेकिन जिस दुकान के आगे दुकान लगाते हैं उसे हम से रूपा क्यों देंगे । अंचल प्रशासन हम  गरीबों की समस्याओं पर विचार करें और दुकानदारों द्वारा लिए जा रहे मासिक शुल्क से मुक्ति दिलावे।

 

Exit mobile version