रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर नेताओं में टिकट को लेकर पोस्टर वार जारी है। बता दें कि रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के दो नेता आपस में ही पोस्टर वार शुरू हो गया है ।कोंग्रेसी नेत्री सह बिहार प्रदेश महासचिव( महिला ) सरिता पासवान ने वर्ष 2010 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ी थी।लेकिन उस समय सीट बचने में असफल रही। आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर किस्मत आजमाने में लगी है।
चुनाव की तैयारी को लेकर एक प्रेस वार्ता के दौरान अपनी दावेदारी की बात कही, साथ ही 16 सितंबर को वर्चुअल रैली के माध्यम से बिहार क्रांति महा सम्मेलन करेगी। बाकायदा विधानसभा क्षेत्र में बैनर पोस्टर भी लगाया गया है।
रोसड़ा विधानसभा से वर्तमान में कांग्रेस से डॉक्टर अशोक कुमार विधायक हैं और क्षेत्र विकास की बात करें तो कुछ खास नहीं रहा और ना ही क्षेत्र में उनकी इतनी पकड़ है लेकिन अपनी किस्मत एक बार फिर आजमा सकते हैं कयास लगाया जा रहा है।
Leave a Reply