बेलदौर पंचायत के वार्ड नंबर 19 में गली गलियारों में सड़कों नही रहने के कारण ग्रामीण कीचड़ में घुसकर घर जाने को मजबूर है। मालूम हो कि बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं विभिन्न जन कल्याणकारी योजना अभी तक लाभुकों के घर तक नहीं पहुंची है। ग्रामीण वार्ड नंबर 19 के द्वारा संजय शर्मा, रमाकांत शर्मा, रणवीर शर्मा, रंजीत शर्मा ,दशाई ठाकुर ,सुनीता देवी , सूकनी देवी, कन्हाई ठाकुर, कारे साह ने बताया कि वार्ड सदस्य के नकारात्मक रवैया के कारण कीचड़ भरे रास्ते होकर गुजरना पड़ता है। उक्त जगह पर करीब 25 परिवारों का घर है, जिनमें आवागमन का रास्ता पूरी तरह से बाधित बारिश एवं बाढ़ के समय में कमर तक पानी आवाजाही करते है, जो जंगली जीव जंतुओं का काटने का भय समाया रहता है।
इस बात की सूचना अपने स्थानीय ग्राम पंचायत मुखिया प्रतिनिधि संजय शर्मा को भी दिया लेकिन उनके कानों तक पर जू तक नहीं रेंगी। वही स्थानीय ग्रामीण करीब 8 वर्षों से किचर बड़े जिंदगी में जीने को मजबूर है, जो उक्त सड़क पर करीब 8 माह तक कीचड़ भरा हुआ रहता है।वहीं स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि यदि उक्त सड़क का जीर्णोद्धार नहीं किया गया तो हम आंदोलन करने के लिए तैयार है।
Leave a Reply