समस्तीपुर जिला के सिंघिया थाना क्षेत्र के कोल्हुआ घाट के बीच में अज्ञात अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक पर पिस्टल की नोक पर की लूटपाट।
रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के सिंघिया थाना अंतर्गत कोल्हुआ घाट बेहट के बीच ने बाइक सवार अज्ञात अपराधी है कि एक भी संचालित से पिस्टल की नोक पर लूटपाट की उक्त सीएसपी संचालक की पहचान लगमा गांव के दीपक के के रूप में की गई है। जहांगीरपुर मैं सीएसपी संचालित करते हैं सीएसपी संचालक ने बताया कि शाम करीब 6:30 बजे जब दूध पूरा से 4लाख 85 हजार लेकर लगमा घर लौट रहा था की बेहट पुल के निकट पहुंचने पर बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधी ने बाइक रोककर पिस्टल से गर्दन व सिर पर मार गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके बाद उक्त युवक से पैसे से भरा बैग छीन हवाई फायरिंग करते हुए पूरब की ओर भाग निकले।
घटना कि सूचना पुलिस को दिया गया पुलिस घटनास्थल पर विलंब से पहुँचे पुलिस कि विलंबता को देखकर ग्रमीणों ने आक्रोशित होकर
रोसड़ा सिंधिया सड़क मार्ग को जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।