22 वर्षीय शराबी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कर बेलदौर थाना लाए, जहां मेडिकल प्रक्रिया पूरा होने के बाद पूछताछ के लिए थाना पर रखें। जानकारी के मुताबिक बेलदौर पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी उमेश ठाकुर के 22 वर्षीय पुत्र राज किशोर ठाकुर नशे की हालत में रोहियामा गांव के समीप उत्पात मचा रहा था।
गस्ती कर वापस जाने के दौरान जिरोमाईल पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसे बेलदौर थाना लाया गया। मालूम हो कि उक्त युवक अपने ठेकेदार के यहां से करीब 25 हजार रुपया लेकर घर वापस आ रहा था।
इसी दौरान उक्त युवक नशे की हालत में रोहियामा गांव के समीप गाली गलौज कर रहे थे, गस्ती कर वापस जा रहे हैं जीरोमाइल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर बेलदौर थाना लाए। मेडिकल प्रक्रिया पूरा होने के बावजूद उन्हें रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
शराबी राज किशोर ठाकुर ने बताया कि जब हम गिरफ्तार हुए तो जीरो माइल पुलिस छोड़ने के नाम पर करीब हमसे 10 हजार रुपए ले लिया । लेकिन जीरो माइल पुलिस मेडिकल प्रक्रिया पूरा करने के बावजूद हमें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताते चलें कि एक तरफ बिहार सरकार कहते हैं कि जिस क्षेत्र मैं शराब की बिक्री होगी, उस क्षेत्र के थाना अध्यक्ष के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।
लेकिन स्थानीय बेलदौर पुलिस शराब माफियाओं को प्रत्येक दिन अपने आगे में बैठा कर बलगहिया करते हैं। यही है बिहार सरकार का पुलिस जो अपने आगे में बैठा कर शराब माफियाओं से विभिन्न विभिन्न तरह की बात करते हैं।