Site icon Sabki Khabar

हायाघाट विधानसभा चुनाव में दावेदारी को लेकर दो दिग्गज आमने-सामने

चुनाव आयोग के द्वारा जारी निर्देश के बाद तमाम दल के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है वही अपने विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार की दावेदारी में जनसंपर्क कर रहे।

हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय नेता जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव सह समस्तीपुर के पूर्व जिला सांसद प्रतिनिधि रवींद्रनाथ सिंह उर्फ चिन्टू सिंह और हायाघाट के विधायक अमरनाथ गामी  दोनों आमने सामने मैदान में दिखाई पर रहे है,,जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव रविंदनाथ सिंह पर अमरनाथ गामी जी के दुआरा शोशल मीडिया पर कॉमेंट करने के वजह से अचानक एक कार्यकर्ताओ की बैठक बुलाई जिसमे 71 चार चक्का गाड़ी और करीब 60 बाइक से कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन के तौर पर रविंदनाथ सिंह उर्फ चिन्टू सिंह के नेतृत्व में पघारी गाँव मे बृक्ष पूजन किये और उसके बाद चन्दनपट्टी में पीर बाबा के मजार पर चादर पोषि कर ,आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया,,कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी से जिस प्रकार अचानक सैकड़ो की संख्या में गाड़ी लेकर समर्थन किया और सभी कार्यकर्ताओं ने चंदा देकर मदद करने का भी बीरा उठाया,,,

 

Exit mobile version