बेलदौर बाजार से उचक्के ने मोटरसाइकिल का ताला तोड़कर गाड़ी लेकर फरार हो गया। उक्त युवक बेलदौर बाजार गांव निवासी अशोक साह के घरों में पेंटर का काम कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबील पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी कमलेश्वरी पासवान के पुत्र शुशील कुमार पासवान ने बेलदौर बाजार निवासी अशोक साह के यहां पेंटर का काम कर रहा था। उक्त युवक करीब दो बजे उक्त व्यक्ति के दरवाजे पर गाड़ी लगी हुई थी।जब काम खत्म करके घर जाने के लिए बाहर निकाला तो देखा कि गाड़ी गायब था।
उक्त घटना करीब चार बजे घटी, गाड़ी नम्बर बीआर 19 एफ 8569 था। गाड़ी का पता नहीं चला तो आनन-फानन में बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। वही थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि गाड़ी गायब होने की सूचना है,हम अपने अधीनस्थ कर्मी से मामले को छानबीन करवाकर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।