चोरो ने बाईक और रुपिया पर किया हाथ साफ ।

रोसड़ा थाना क्षेत्र के रोसड़ा रेलवे स्टेशन स्थिति एक दुकानदार के दुकान के सामने से  बाईक चोरी होने का मामला सामने आया है।
रोसड़ा वार्ड नंबर 18 निवासी  श्री राम कुमार सिंह के पुत्र राजन कुमार ने बताया कि स्टेशन रोड स्थित उनकी दुकान है प्रत्येक दिन की तरह 30  अगस्त को शाम लगभग  7:30 बजे में दुकान बंद कर अपने घर जाने की तैयारी में थे उसी दौरान मंदिर पर दर्शन करने के लिए गए इसी क्रम में चोरों ने BR095 0978  ब्लू कलर के बाइक पर हाथ साफ कर दिया राजन कुमार ने भी बताया कि उनके बाइक की डिक्की में 4600 रु० भी था।

राजन कुमार ने बताया कि बाइक की काफी खोजबीन करने के बाद रोसड़ा थाना में बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई है।

रोसड़ा  शहर में बाइक चोरी की यह पहली घटना नहीं है शहर में आए दिन चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर आराम से निकल जाते हैं लेकिन प्रशासन द्वारा उन चोरों पर अब तक नकेल नहीं कसी गई है नहीं चोरों की कोई सुराग लगा पाई हैं जिससे आए दिन चोरों की मनोबल चरम सीमा पर है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *