पुनीत मंडल / रिपोर्टर ।
शिवाजी नगर प्रखंड के रानी पट्टी पंचायत के ग्रामीण प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर सात निश्चय योजना की जांच की मांग की है ।ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी अधिकारी द्वारा जांच नहीं किया गया।
ग्रामीणों का बताना है कि सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना अधूरा होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री के द्वारा उसका उद्घाटन कर दिया गया यह योजना धरातल पर अधूरा पड़ा है। आक्रोशित ग्रामीण 10 दिन के अंदर सात निश्चय योजना में हुए कार्यों की जांच कराने की मांग की है जांच नहीं होने पर प्रखंड कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी।
सात निश्चय योजना के तहत चलाए गए विभिन्न योजना पंचायत में अधूरी पड़ी है वही कुछ योजना में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया गया। ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद अधिकारियों की नींद नहीं खुल रही भला कैसे हो पंचायत का विकास।
Leave a Reply