रास्ते को लेकर दो पक्षो में जमकर हुई मारपीट,एक जख्मी।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बेलदौर थाना क्षेत्र के बेला नौवाद पंचायत के पुरानी गुड़की हॉट, बेला नौवाद पंचायत सीमान के नजदीक रास्ते को लेकर उपजे विवाद में कंजरी पंचायत के कदुवा बासा गांव के दबंग व्यक्ति शंकर सिंह, सिकंदर सिंह, पप्पू सिंह, मिथिलेश सिंह ने बेला नौवाद  पंचायत के पुरानी गुड़की हॉट के सीमान डाकिनी स्थान चौक के समीप सरयुग मंडल, योगेंद्र मंडल ,कमल किशोर मंडल, बालदेव मंडल को पकड़ कर वह सभी व्यक्ति लाठी डंडे एवं मछली मारने वाला फरसा से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।जब पत्रकार की टीम घटनास्थल  पर पहुंचे तो घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने बताया कि बेला नौवाद पंचायत के आशाटोल बासा होकर ग्रामीण पुरानी गुड़की हॉट रास्ते आते हैं तो शंकर सिंह गाली गलौज देते  उक्त व्यक्ति मारपीट कर गांव से फरार हो गया। वही उस जगह  तीन पंचायत के सिमान  पुरानी गुड़की हॉट के नजदीक पड़ता है, जो रास्ते आशा टोल बासा की ओर जाता है उस रास्ते में दबंगों का बासा है जो रास्ते पर  बांस एवं कांटे रखकर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया। वही शंकर सिंह गाली गलौज करते हुए दबंगों के द्वारा गंदी गाली गलौज का प्रयोग करते रास्ते को अवरुद्ध कर दिया, यह घटना बेला नौबाद पंचायत के वार्ड नंबर 1 का बताया जा रहा है । दूसरी ओर उस रास्ते होकर अपना सभी परिवार जाते हैं, वही  ग्रामीण उस रास्ते होकर महिला  एवं पुरुष गुजरता है तो उसके सामने दबंग व्यक्ति शंकर सिंह का पूरा परिवार खड़ा हो जाता है गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो जाता।

वहीं उक्त सड़क बिहार सरकार का है दबंग व्यक्ति ग्रामिणों को कहता है पानी होकर जाओ नहीं तो पानी में  फेक कर जान से मार देंगे। मालूम हो कि दर्जनों ग्रामीण पुलिस अधीक्षक महोदय खगरिया, अंचला अधिकारी अमित कुमार, थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीण सुनील मंडल, नवीन मंडल, बलदेव मंडल, मनोज मंडल, श्रीकांत शर्मा, अनिरुद्ध मंडल समेत दर्जनों ग्रामीण का हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिए हैं।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *