सोशल डिस्टेंस का धज्जियां उड़ाते हुए ,धूमधाम से मनाया गया सिंघिया थाना क्षेत्र में मोहर्रम का पर्व।

समस्तीपुर जिला के सिंघिया थाना क्षेत्र में मोहर्रम को लेकर पहले ही प्रशासन के द्वारा थाना परिसर पर शांति समिति का बैक कर   स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं  गणमान्य व्यक्ति से आग्रह किया गया की  वैश्विक महामारी में ही  त्योहार आ गया है  इस  त्योहार को शांतिपूर्वक सोशल डिस्टेंस के तहत मनाना है।

इस बात से सभी गणमान्य व्यक्ति एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि सहमत होकर सहयोग करने की बात भी बताई थी।

बरहाल सिंघिया थाना क्षेत्र के बलहा गांव सिंधिया सोनमा सिवैया में मुहर्रम त्यौहार में ताजिया सड़क पर निकालकर सोशल डिस्टेंस एवं सरकार की गाइडलाइंस को धज्जियां उड़ाई गई साथ ही  वैश्विक महामारी गाजे-बाजे के साथ जुलूस  निकाल कर ताजिया गांव में घुमाया गया ।

स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी गई प्रशासन मूकदर्शक बने रहे वही के स्थानीय लोगों द्वारा तथा पत्रकारों द्वारा आला अधिकारी को सूचना दी गई बावजूद ताजिया एवं जुलूस निकाल कर घुमाया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *