Site icon Sabki Khabar

पोखर से मछली पकड़ने मना किया तो कर दिया जमकर पिटाई, मामला पहुंचा थाना, पुलिस कर रही मामले की तहकीकात।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर।

बेलदौर थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत अंतर्गत पचाठ गांव निवासी योगेंद्र प्रसाद सिंह के 50 वर्षीय पुत्र चंद्र भूषण सिंह ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।

दिए गए आवेदन में वर्णित है कि रविवार को करीब 10 बजे दिन में 40 वर्षीय धनंजय झा, 35 वर्षीय एसपी झा, 55 वर्षीय राम किशोर झा, 45 वर्षीय लखन किशोर झा वार्ड नंबर 10 निवासी मेरे निजी जमीन मैं पोखर है, जिसमें उक्त पोखर में मछली गिरा कर मछली पालन करने का कार्य करते हैं।

उक्त सभी व्यक्ति मेरे पोखर में मछली मार रहे थे, उसी दौरान हम अपने पोखर के समीप पहुंचे तो सभी व्यक्ति मछली मार रहे व्यक्तियों को मछली मारने से रोका। उसी वक्त मछली मारने से रोका तो उक्त व्यक्ति लोग भद्दी भद्दी गाली का प्रयोग करते हुए लाठी डंडा एवं देसी कट्टा से लैस होकर मेरे साथ मारपीट किया।

मारपीट कर उक्त व्यक्ति हमें गंभीर रूप से घायल कर दिया, मेरे पास रखें करीब 10 हजार छीन लिया और जान मारने का धमकी दिया। उक्त व्यक्ति लोग अपराधी प्रवृत्ति के हैं, उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के पास तुमको जहां जाना हो जा सकते हो मेरा कोई भी व्यक्ति कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते हैं। उक्त बात को लेकर थाना अध्यक्ष गंभीरता से लेते हुए उक्त व्यक्ति का आवेदन लिया।

Exit mobile version