राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।
गैस पर पानी गर्म करने के दौरान 16 वर्षीय नवविवाहिता झुलस गई। आनन-फानन में उनके परिजनों ने बेलदौर पीएचसी लाए जहां इलाज रत है। मालूम हो कि बेलदौर पंचायत के वार्ड नंबर 19 निवासी गाजो साह के 16 वर्षीय पुत्री चंचल कुमारी अपने ही घर में गैस चूल्हा पर पानी गर्म कर रही थी।
इसी दौरान उक्त किशोरी के पोलिस्टर सूट में आग पकड़ लिया, जिनसे वह झुलस गई। उनके परिजनों ने आनन-फानन में बेलदौर पीएचसी लाए जहां डॉक्टरों के द्वारा इलाज चल रहा था।
इस संबंध में किशोरी ने बताया कि अपने घर में गैस जला रहे थे, गैस में करीब सात तिल्ली जलाए, लेकिन गैस का चूल्हा नहीं जल पाया, तब उक्त किशोरी ने आठमा तिल्ली जैसे ही जला वैसे ही उक्त किशोरी के सूट में आग पकड़ लिया। उक्त घटना बीते शनिवार को करीब 4 बजे घटी। उक्त किशोरी का शादी करीब 2 माह पूर्व हुआ था।