Site icon Sabki Khabar

आपसी विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर हुई मारपीट।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर।

मामूली से विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना घटी। मारपीट के दौरान एक पक्ष से पांच व्यक्ति घायल हो गए, वहीं दूसरे पक्ष से पिता-पुत्र घायल होने की सूचना मिली, सभी घायल का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक तेलिहार पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी राजगीर यादव ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि मेरे भाई नंदलाल यादव, राम प्रवेश यादव, दिनेश यादव को 45 वर्षीय विजेंद्र यादव, 59 वर्षीय बूटी लाल यादव, 48 वर्षीय किशोर यादव, 38 वर्षीय बृजेश यादव, 30 वर्षीय कुंदन यादव समेत आधा दर्जन से अधिक व्यक्ति झूठा इल्जाम लगाकर समाज व प्रतिनिधि का मान्यता नहीं देते हुए मनबरहूं दबंगता के बल पर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा से मारपीट कर मेरे परिजनों को घायल कर दिया। मेरे पास में रखे करीब 5 हजारों रुपए ले लिया। जिसमें कि मुझे लोहे की रॉड से चंदन यादव मारपीट कर घायल कर दिया। रामप्रवेश यादव को लाठी डंडा से विजेंद्र यादव मस्तक पर प्रहार करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचक राजगीर यादव ने बताया कि मामूली सी बात को लेकर मारपीट हुआ है। वही दूसरे पक्ष के 59 वर्षीय बूटी लाल यादव ने बताया कि मामूली से विवाद को लेकर पिता बुटिलाल यादव व पुत्र कुंदन कुमार को घायल कर दिया।

घायल अवस्था में बेलदौर पीएचसी आए, जहां पीएचसी में उपचार कर डॉक्टरों के द्वारा छुट्टी दे दिया। उक्त घटना अहले सुबह रविवार को करीब 6 बजे घाटी। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों व्यक्ति ममेरा व फूफेरा भाई हैं। इस संबंध में थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि आवेदन मिलेगा तो मामले को छानबीन करवाया जाएगा। किसी भी परिजनों के इधर से आवेदन मुझे प्राप्त नहीं हुआ है। यदि आवेदन दिया जाएगा तो अपने अधीनस्थ कर्मियों से मामले को छानबीन करवाकर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।

 

Exit mobile version