Site icon Sabki Khabar

सादगी और राजनीतिक सुचिता के प्रतीक थे विधायक रामदेव बाबुःसुदर्शन सिंह।रालोसपा नेता ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना।

बलवंत चौधरी
सबकी खबर  आठो पहर रूम
 बेगूसराय जिला के बछवाड़ा के विधायक रामदेव बाबु सादगी और राजनीतिक सुचिता के प्रतीक थे.उनके निधन से जिले में एक ईमानदार और ओजस्वी नेता खो दिया है.उपरोक्त बातें रालोसपा किसान प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह चेरियाबरियारपुर विधानसभा के नेता सुदर्शन सिंह ने कही.रालोसपा नेता श्री सिंह ने कहा कि राजनीति और समाज सेवा में बहुत लोग आते रहें हैं.उनमें रामदजव बाबु का व्यक्तित्व हमें निजी तौर पर हमेशा से बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला.उन्होंने कहा कि उनके निधन से अपुरणीय क्षति हुयी है.उन्होंने कहा कि रामदेव बाबु छह बार विधायक बिहार सरकार में मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पुरी ठाकुर को पराजित कर लोकसभा के सदस्य रहे.अपने पुरे राजनीतिक जीवन में हमेशा साधारण वेशभूषा में रहना और कार्यकर्ताओं के लिये सदैव तत्पर रहकर जनसेवा से जुड़े रहे.उनका पुरा राजनीतिक जीवन सादगी और ईमानदारी का मिशाल रहा.रालोसपा नेता श्री सिंह ने कहा कि दुख की असहनीय पीड़ा में हमारी और पार्टी की ओर से पुरी संवेदना है।

उन्होंने कहा कि रामदेव बाबु का निधन राजनीति के क्षेत्र में एक प्रखर योद्धा को खोने के समान है.इसके अलावा प्रखंड रालोसपा अध्यक्ष राजीव रंजन राय,रालोसपा नेता हेमंत कुशवाहा,रामप्रीत यादव,विनोद ठाकुर,अमरेश चौधरी,राम पदारथ राय,इन्तखाब आजमी,हरिशंकर चौरसिया,रामनरेश यादव,नजमुल होद्दा,कांग्रेस नेता वीरेश्वर महतो,रामाकांत पासवान,राम उदित राय,प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश यादव,राजद नेता मो.रईश आलम,डाँ मोहसीन खाँन आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुये दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है.

 

Exit mobile version