Site icon Sabki Khabar

सैकड़ों घर मे बारिश के पानी लगने के कारण लोंगो को हो रहीं हैं परेशानी।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र दिघौन पंचायत के वार्ड नंबर 14 सुखाय वासा में करीब एक माह से बारिश का पानी जमा होने से उक्त गांव के करीब 4 दर्जन से अधिक व्यक्तियों के घरों में बारिश का पानी फस गया है। जिसके कारण ग्रामीणों को आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मालूम हो कि जल निकासी नहीं होने के कारण जंगली सांप, बिच्छू घर में प्रवेश कर जाता है, कभी-कभी विषैला सर्प व्यक्तियों के ऊपर चोट कर देता है।

इससे ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं। ग्रामीण मोहम्मद निहाल, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद जरी फुल, उप मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद मंसूर, मोहम्मद साहब उद्दीन, मोहम्मद हकीम, मोहम्मद चांद अली, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद सेफू समेत 4 दर्जन से अधिक व्यक्तियों के घरों में एक माह से बारिश का पानी जमा हो गया है।

जल निकासी नहीं रहने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि रात विरात उक्त गांव में प्रसव कराने के लिए महिला को पीएचसी आना होना पड़ेगा तो, उन्हें खटिया के सहारा जमीन दारी बांध तक लाया जाता है। ग्रामीण मोहम्मद निहाल ने बताया कि जल निकासी नहीं रहने के कारण एक छोटा बच्चा का पैर फिसल जाने से डूब गया, जिससे उनकी मौत हो गई थी।

इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को जल निकासी करने के लिए कई बार आवेदन देने के बावजूद भी कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं। यदि जल निकासी नहीं होगा तो आए दिन किसी ना किसी बच्चे का मौत हो सकता है। जबकि उक्त गांव में पीसीसी जमीन दारी बांध से लेकर प्राथमिक विद्यालय पचविरा तक सड़क ऊंचा रहने के कारण जल निकासी नहीं हो रहा है।

यदि स्थानीय प्रशासन के द्वारा उक्त सड़क में होम पाईप लगा दिया जाए तो जल निकासी हो सकती है। लेकिन स्थानीय प्रशासन की नकारात्मक रवैया के कारण करीब 4 दर्जन से अधिक व्यक्तियों को बारिश का पानी में जीना पड़ रहा है।

 

Exit mobile version