बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बलैठा पंचायत अंतर्गत नारदपुर गांव के दबंग व्यक्ति के द्वारा 1975 ईस्वी में बने सड़क को जाफरी लगा कर ग्रामीण रास्ते को अवरुद्ध कर दिया।
जानकारी के मुताबिक आवेदन में वर्णित है कि माधव तांती के घर से बगल होकर निकलने वाले सडक़ को गांव के दबंग व्यक्ति मनोज महतो, कृष्ण देव महतो, जाफरी लगाकर बंद कर दिया गया है।
उक्त सड़क बनने का 23 साल बाद लगभग 2001 ईस्वी में कृष्ण मोहन महतो, मनोज महतो जमीन को खरीदे हैं। वही कृष्ण देव महतो, मनोज महतो का कहना है कि जब तक गांव वाले मेरे पैर पर गिरने के लिए नहीं आएंगे तब तक जाफरी नहीं हटाया जाएगा।
जब गांव वाले उसके कहने पर पैर पर गिरने गए तो उक्त दबंग व्यक्ति नहीं माना और जाफरी नहीं हटाया। उक्त सड़क बलैठा मौजा के नक्शे में 1975 से तैयार बना हुआ है। छोटा किसान रहने के कारण उन लोगों के मकई थ्रेसर करने के लिए कई दिन से परेशान है।
दबंग व्यक्ति के द्वारा ईट सोलिंग सड़क पर जाफरी लगा कर रखा है, किसान कई दिन से परेशान है। उक्त बात को लेकर अभिनंदन प्रसाद शर्मा अमीन के द्वारा उक्त सड़क का स्वतंत्र रूप से मापी करवाया गया था। वही अमीन के द्वारा बताया जाता है कि खैसरा नंबर 53 जो आम गैर मजरूआ जमीन पी डब्लू डी का है। इसका लगभग 4 धूर है जो नक्शे मे अंकित है।
Leave a Reply