सतीश यादव / रिपोर्टर :
समस्तीपुर : रोसड़ा अनुमंडल के हसनपुर प्रखंड के देवधा पंचायत में सात निश्चय योजना के तहत जलनल योजना को आज बिहार के माननीय मुखिया नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देवधा पंचायत के वार्ड नंबर 1 ,9,10 में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए उद्घाटन किया गया।
वार्ड नंबर 1 के वार्ड सदस्य अशोक महतो ने बताया कि वार्ड नंबर 1 में लगभग 1 वर्ष पूर्व से ही लोगों को स्वच्छ पानी मिल रहा था लेकिन आज माननीय बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा नल जल योजना का उद्घाटन किया गया है आज से भी विधिवत रूप से लोगों को स्वच्छ पानी मिलेगा।
वह वार्ड नंबर 10 में नल जल योजना के साथ-साथ कली सड़क का भी उद्घाटन किया गया वार्ड नंबर 10 के वार्ड 10 अभिलाषा देवी ने बताएं कि वार्ड नंबर 10 में बारिश के मौसम में लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता था।
सड़क पर पानी लग जाता था पंचायत के मुखिया श्रीमती लीला कुमारी निषाद के सहयोग से वार्ड नंबर 10 में पीसीसी पक्की सड़क का निर्माण किया गया अब वार्ड के लोगों को बारिश के पानी एवं कीचरों से राहत मिली।
इस मौके पर उपस्थित देवधा पंचायत के मुखिया श्रीमती लीला कुमारी निषाद ,मुखिया पति अशोक निषाद , संतोष कुमार झा, वार्ड नंबर 1 के वार्ड सदस्य अशोक महतो ,वार्ड सचिव राजेश कुमार राय, वार्ड नंबर 10 के वार्ड सदस्य अभिलाषा देवी, वार्ड सचिव गणेश पासवान
पूर्व मुखिया भागवत पासवान, वार्ड सदस्य अशोक राय, नक्षत्र पासवान ,रामभरोस पासवान, श्यामसुंदर राय, रंजीत पौदार, शिव चंद्र महतो, विमला देवी सहित दर्जनों भर लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply