इसी दौरान सिकंदरपुर के ग्रामीणों ने गेहूं बेच रहे ड्राइवर को देख लिया। जैसे ही ड्राइवर को गेहूं बेचते हुए उक्त स्थल दर्जनों ग्रामीण को देखा तो ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर भागने लगा, दर्जनों ग्रामीण ट्रेक्टर ड्राइवर को गेहूं से लदा ट्रैक्टर को पकड़ कर इसकी सूचना बेलदौर एफसीआई गोदाम के बीसीओ जितेंद्र कुमार को इसकी सूचना दी, तब तक में उक्त स्थल पर दर्जनों ग्रामीण पहुंचकर ट्रैक्टर ड्राइवर के साथ हाथापाई करने लगा।
उक्त घटना बीते गुरुवार को करीब 5 बजे जीरो माइल, सिनवारा पीडब्ल्यूडी पथ के फुलवरिया डीह अवस्थित पुल के समीप घटना घटी। वही सिकंदरपुर ग्रामीण किशोर सिंह, जोगिंदर चौधरी, प्रभु दयाल सिंह, विजय सिंह, रमाकांत सिंह, मनु कुमार, संजीव कुमार, राजू कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि एफसीआई गोदाम के मुंशी एवं ट्रैक्टर ड्राइवर के मिलीभगत के कारण गरीब के अनाज को राह रास्ते बेचने का कार्य किया करते थे।
इसकी शिकायत कई बार बीसीओ को दी गई, लेकिन उक्त बात को दरकिनार करके चल रहे थे। जब दर्जनों ग्रामीण गेहूं बेचते हुए रंगे हाथ ट्रैक्टर ड्राइवर को पकड़ा तो इनका खुलासा हुआ।
उक्त ट्रैक्टर पर करीब एक सौ पाकैट गेहूं था गेहूं लेकर बोबील पंचायत डीलर कृति देवी के यहां लेकर जा रहा था। बीसीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर ड्राइवर के द्वारा उक्त घटना के अंजाम दिया जाता है।
हम वैसे ट्रैक्टर ड्राइवर को जो चोरी करके अनाज बेचने का कार्य करते हैं उसे हटा दिया जाएगा, तब ग्रामीण बीसीओ का बात सुनकर आक्रोश शांत हुआ