Site icon Sabki Khabar

बिजली के चपेट में आने से 24 वर्षीय युवक की हुई मौत।

सुधांशु सिंह रिपोर्टर
बहेड़ी नारायण दो हट पंचायत के अमता गांव में
 बिजली के चपेट में आने से 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई बताया जा रहा है गांव के ही  जागेश्वर माझी के 24 वर्षीय पुत्र महादेव कुमार मांझी  के रूप में  पहचान हुई है ।

बताया जा रहा है युवक तलाब में  नहाने गए थे उसी दौरान बिजली के 11000 बोल्ट के तार जीजा ने के क्रम में युवक बिजली के चपेट में आ गया लोगों द्वारा उसे उठाकर इलाज कराने हेतु पीएससी  मे लाए जहां उन्हें डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई सूचना मिलते ही प्रशासन अस्पताल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेज दिए ।

वहीं पर परिजनों में दुख की पहाड़ टूट पड़ी है घर में पत्नी, मां ,दो भाई एवं पांच बहन को रो-रो कर  बुरा हाल हो गया है।

गांव में चर्चाएं हो रही थी उस घर में एक ही युवक कमाने वाला था वह भी अब नहीं रहा आगे इस परिवार में परिवार को चलाने के लिए बड़ी समस्या को सामना करना पड़ेगा युवक के मौत की सूचना सुनते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया।

Exit mobile version