नई सेवा शर्त पर प्रतिरोध सप्ताह के अंतर्गत शिक्षकों ने परिवार के साथ सेवाशर्त का किया विरोध |

के.के.शर्मा / रिपोर्टर।
नई सेवा शर्त पर करें पुनर्विचार नहीं तो आगामी चुनाव में होगा विरोध |
समस्तीपुर/  नियोजित शिक्षक निरंतर अपनी वाजिब मांगों को ले आंदोलन कर रहे हैं |पिछले दिनों लगातार 78 दिनों का हड़ताल भी अपनी सात सूत्री मांगों को ले किया था जिसमें प्रमुख मांगे नियमित शिक्षकों के भांति सेवाशर्त व समान वेतन सहायक शिक्षक का दर्जा, राज्य कर्मी का दर्जा ,अर्जिताअवकाश, स्थानांतरण प्रमुख था।

लेकिन सरकार ने पुरानी सेवाशर्त रहने के बावजूद नई सेवा-शर्त नियोजित शिक्षकों पर लाद दिया है| इसका विरोध शिक्षक लगातार करते आ रहे हैं |इस कड़ी में आज जिले के सभी की टीइटी-एसटीइटी शिक्षकों ने प्रोटेस्ट विद फैमिली कार्यक्रम के तहत अपने परिवार के साथ फेसबुक के माध्यम से बायकॉट एनडीए का नारा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया |

प्रदर्शन कार्यक्रम के बारे में टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोप गुट के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार साहू ने बताया कि हम लोग आरटीई, एनसीटीई मानक पर खरे शिक्षक हैं सुप्रीम कोर्ट ने भी हमें एक्सपर्ट टीचर का दर्जा दिया है।

अन्य राज्यों में टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण को सीधा सहायक शिक्षक व राज्य का दर्जा एवं वेतनमान के साथ बहाल किया जाता है |लेकिन बिहार सरकार नई सेवा-शर्त लाकर बिहार के सरकारी स्कूली शिक्षा और शिक्षकों को बर्बाद करने का प्रयास कर रही है|

सरकार भले ही कम वेतन का रोना रो ले मगर सहायक शिक्षक व राज्यकर्मी का दर्जा नहीं दिया जाना ,कहीं न कहीं राज्य सरकार की मंशा मे निजीकरण की बू आ रही है अगर समय रहते इस पर पुनर्विचार नहीं करती है तो आगामी विधानसभा चुनाव में शिक्षक एनडीए का विरोध करेगी एवं आगामी शिक्षक दिवस 5 सितंबर को काला दिवस के रूप में मनाएगी |

आज के कार्यक्रम में महासचिव जयप्रकाश भगत,पवन कुमार शर्मा,मो.ईमरान, प्रदीप कुमार, विजय कुमार, रंजीत कुमार रमन, बिरदेलाल यादव विकास कुमार आदि शामिल थे

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *