बेलदौर थाना क्षेत्र के माली पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 1 विष्णुपुर गांव निवासी बबलू शर्मा के 25 वर्षीय पत्नी मनीषा देवी ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
दिए गए आवेदन में वर्णित है कि बीते बुधवार को करीब 11 बजे रात्रि में मेरे गांव के 60 वर्षीय सोगारत मिस्त्री, 40 वर्षीय प्रमोद मिस्त्री, 32 वर्षीय अरुण मिस्त्री ने डायन कह कर मेरे साथ मारपीट किया।
भरी सभा में उक्त व्यक्तियों के द्वारा इज्जत लूटने एवं जान मारने की नीयत से हरवे हथियार से लैस होकर रात्रि में घर में घुसकर मारपीट करते हुए ताला तोड़कर करीब 5 हजार का मंगलसूत्र गले का चेन,नकदी करीब 10 हजार लेकर भाग निकले, साथ साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
वही सकरोहर गांव निवासी 35 वर्षीय गीता देवी ने अपने गांव के पड़ोसियों के ऊपर डायन कह कर मारपीट किया। जिसको लेकर बेलदौर थाना अध्यक्ष से उक्त महिलाओं ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में मामले को छानबीन करवा कर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।
Leave a Reply