Site icon Sabki Khabar

अलग-अलग मामलों में पुलिस ने तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।
खगड़िया : बेलदौर थाना में  अलग अलग मामलो में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्याय हिरासत में भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार की देर शाम को महिनाथनगर गांव में छापामार कर 30 पाउच देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।  गिरफ्तार आरोपी से पुलिस आवश्यक पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक वकील पासवान का पुत्र सिंटू कुमार अवैध तरीके से देसी दारु का बिक्री कर रहा था।  जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे दबोच लिया।

गिरफ्तार कारोबारी महाल चौकीदार कैलाश पासवान का भतीजा बताया जा रहा है।साथ ही उक्त गांव के बुजुर्ग को पुलिस ने कारोबारी के साथ ही उससे दारु खरीद कर पीने वाले में 55 वर्षीय जनार्दन सदा को भी नशे की हालत में बेहोशी की अवस्था मे गिरफ्तार किया है।

वही बीते बुधवार को समकालीन अभियान के तहत जीरोमाइल पुलिस पिकेट प्रभारी चितरंजन प्रसाद ने पीरनगरा गांव निवासी शिवनंदन यादव के 25 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार को जमीनी विवाद मामले को लेकर गिरफ्तार किया। जिनसे थाना अध्यक्ष के द्वारा पूछताछ की जा रही है।

वही शराबियों को  बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर डॉक्टरों के द्वारा जांच करवाया गया। उक्त छापामारी में  बेलदौर थाने में पदस्थापित ए एस आई चंदन झा सहित पुलिस बल मौजूद थे ।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि तीनों व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है।

 

Exit mobile version