के.के. शर्मा / रिपोर्टर ।
स्थानीय भाकपा कार्यालय महावीर चौक रोसड़ा में अंचल मंत्री कॉमरेड अनिल महतो की अध्यक्षता में अंचल परिषद रोसड़ा की बैठक संपन्न हुई |
बैठक में सदस्यों ने एक सिरे से नियोजित शिक्षकों के लिए लाए गए नई सेवा शर्त को नकारते हुए कहा कि यह सेवा शर्त शिक्षकों के लिए छलावा है ,सरकार ने चुनावी लॉलीपॉप प्रस्तुत किया है विदित हो कि नियोजित शिक्षक लगातार अपनी मांगों को ले वर्षों से आंदोलन कर रहे हैं ।
शिक्षकों का वाजिब मांग नियमित शिक्षकों के समान सेवाशर्त और पूर्ण वेतनमान की मांग प्रमुख है| लेकिन सरकार ने इसे अनदेखा किया है शिक्षकों को भूखा रखने की व्यवस्था नई सेवा शर्त में है|
आज भी बिहार के 80% गरीबों के बच्चे सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे हैं, सरकार ने नियोजित शिक्षकों को ना राज्य कर्मी का दर्जा ,नाही सहायक शिक्षक का दर्जा ,ना ही पूर्ण वेतनमान दिया है ना ही ग्रेच्युटी का संविधानिक अधिकार ,अर्जिता अवकाश में भी 300 दिन की जगह मात्र 120 दिन संचय का लाभ भी मिला है, स्थानांतरण के मामले में भी पुरुष शिक्षकों को रोक लिया गया है|
साथ ही सरकार द्वारा सेवाशर्त निर्धारण में आरटीई ,एनसीटी संविधान एवं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी खुल्लम खुल्ला उल्लंघन किया गया है |
जब पुरानी सेवाशर्त पहले से है तो नई सेवा शर्त बनाने का कोई औचित्य नहीं है|
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शिक्षकों के वाजिब मांगों के साथ है इसके लिए निरंतर आंदोलन में सहयोग के साथ साथ आगामी विधानसभा चुनाव में अपने प्रमुख चुनावी घोषणा पत्र में ठेका कर्मी का नियमितीकरण एवं समान काम के लिए समान सेवा शर्त समान वेतनमान सबसे ऊपर रखेगी |
बैठक में रामप्रकाश महतो, धर्मेंद्र महतो, रामबाबू यादव, सहदेव महतो, रामचंद्र यादव, मोहम्मद निसार, हरदेव पासवान ,प्रवेश राम मो.सईद अंसारी,रूमल यादव, लक्ष्मण पासवान, साहेबशर्मा आदि मौजूद थे|
Leave a Reply