Site icon Sabki Khabar

14 वीं वित्त आयोग निधि से बने सड़क हुई धाराशाही।

राजकमल कुमार /  रिपोर्टर।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र 14 वीं वित्त आयोग निधि से चोढली पंचायत के वार्ड नंबर 10 में पीसीसी सड़क का निर्माण हुआ था जो एक पंचवर्षीय कार्यकाल भी पूरा नहीं कर पाया। उक्त पीसीसी सड़क धराशाई हो गया।

मालूम हो कि चौढली पंचायत के वार्ड नंबर 10 में 14 वीं वित्त आयोग से उक्त पीसीसी का सड़क का निर्माण हुआ जो मुखिया श्रीमती शहनाज खातून के द्वारा 2/5/ 2017 को उद्घाटन हुआ था। वही इस योजना संख्या2/2016-17 से 4 लाख 99 हजार आठ सौं रुपए की लागत से अभिकर्ता पंचायत सचिव प्रमोद तिवारी के द्वारा काम करवाया गया था।

ग्रामीण मोहम्मद इसराइल, मोहम्मद सज्जाद, मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद रईस, मोहम्मद गाजी, मोहम्मद मुर्शीद, कलाम हारून ने बताया कि उक्त सड़क घटिया सामग्री को लेकर निर्माण कराया गया था जो 2 से 3 इंच सड़क की मोटाई थी जो एक पंच वर्षीय नहीं झेल पाए।

उक्त सड़क टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गई। ग्रामीण बता रहे हैं कि उक्त सड़क जांच की जाए तो इसमें संलिप्त जेई से लेकर पंचायत सचिव इस घेरे में आ सकते हैं।

चौढली पंचायत के वार्ड नंबर 10 के वार्ड सदस्य मोहम्मद समसुल ने बताया कि बारिश होने के कारण उक्त सड़क का पीसीसी टूट गया। यदि बारिश नहीं होती तो सड़क धराशाई नहीं होती।

उन्होंने बताया कि उक्त योजनाओं में वरीय पदाधिकारी के द्वारा 40% कमीशन लिया, यदि वरीय पदाधिकारी को 40% कमीशन नहीं देंगे तो मेरा भोचर नहीं पास करते हैं। जिसको लेकर उक्त सड़क धराशाई हो चुका।

 

Exit mobile version