राजनीतिक तक/ रोसड़ा
रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र के रहुआ पंचायत में भाजपा के कार्यकता द्वारा चलाया गया जनसंपर्क अभियान ।जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा के सदस्य को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई।
इस दौरान भाजपा नेता सह रोसड़ा विधानसभा प्रभारी जय प्रकाश राय, जिला उपाध्यक्ष अशोक निषाद, भाजपा नेता हीरा पासवान, आईटी सेल के जिला संयोजक वैभव रंजन, रहुआ पंचायत के शक्ति केंद्र के प्रमुख अनील झा, विमलेश चौधरी, राम मोहन राय, प्रशांत कुमार, प्रभात रंजन, संतोष राय, उपस्थित थे ।
रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र के आम आवाम में चर्चाएं हो रही है अगर भाजपा रोसड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ेगी तो स्थानीय लोगों को कैंडिडेट बनाए जिससे विधानसभा क्षेत्र में विकास हो सके लोगों में यह भी चर्चा हो रही थी रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए हीरा पासवान ही फिट हैं ।
भाजपा नेता हीरा पासवान आशीर्वाद लेते हुए फोटो।
ये क्षेत्रीय भी हैं और समाज से जुड़ी हर समस्या को समझ रहे हैं इसलिए रोसड़ा विधानसभा भाजपा की तरफ से हीरा पासवान को ही चुनाव में अवसर मिलना चाहिए ऐसा सैकड़ों लोगों के मुंह से सुनने को मिला।
रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र से हमेशा भाजपा ही बाजी मारी हैं। इस बार की जो चुनावी हलचल है बड़ी दिलचस्प होगा रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र से कई नए पुराने चेहरा चुनावी मैदान में आने वाले हैं बरहल रोसड़ा में भाजपा से अगर क्षेत्रीय लोगों मैदान में आए तो