आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट आधे दर्जन से ज्यादा लोग हुए जख्मी ।
Santosh Raj
राज कमल कुमार / रिपोर्टर ।
मामूली से विवाद को लेकर दो पक्षों की ओर से आधे, आधे दर्जन व्यक्ति घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजनों ने बेलदौर पीएचसी पहुंचे, जहां सभी घायलों का इलाज पीएचसी बेलदौर में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक बेलदौर थाना क्षेत्र के बेला नवादा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 7 निवासी रामविलास राम के 17 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार अपने ही गांव में अपना गाड़ी बैक कर रहे थे।
इसी पर बेला नवाद निवासी बिंदेश्वरी तांती के पुत्र संतलाल तांती अपने ही दरवाजे के समीप अपने घर का टाट बना रहे थे। इसी दौरान दिलखुश कुमार गाड़ी बैक कर रहा था, इसी पर दोनों व्यक्ति की और से तू तू मैं मैं होने लगी, तू तू मैं मैं होते हुए दोनों तरफ से मारपीट होने लगा।
मारपीट के दौरान 17 वर्षीय दिलखुश कुमार, दिलदार राम के 18 वर्षीय, अजीत कुमार, रामविलास राम के 18 वर्षीय पुत्र कुश कुमार, सदानंद राम के 22 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार, ठीठर राम के पुत्र रामविलास राम, रामविलास राम के पत्नी 45 रुदिया देवी, ठीठर राम के 45 वर्षीय पुत्र दिलदार राम मारपीट की घटना में घायल हो गया।
सूचक दिलखुश कुमार ने बताया कि रोड से सटे अपने दरवाजे पर गाड़ी घुमा रहे थे। इसी दौरान उक्त व्यक्ति लोग हम लोगों के साथ मारपीट करने लगा, मारपीट होने के दौरान में मेरे घर के करीब आधे दर्जन व्यक्ति को मार कर उक्त व्यक्ति लोग घायल कर दिया। इसी दौरान दूसरे पक्ष के वार्ड नंबर 7 उत्तरवारी टोला निवासी फूलों तांती ने बताया कि लड़की के बेचने को लेकर बार-बार उक्त व्यक्ति लोग घटना हम लोगों के साथ करते रहता है।
हम लोग अपने घर के लिए टाट बना रहे थे। इसी दौरान 35 वर्षीय दिलदार राम, रामविलास राम 22 वर्षीय, बृजेश कुमार 18 वर्षीय, कुश कुमार 16 वर्षीय, अजीत कुमार समेत आधा दर्जन से अधिक व्यक्ति मेरे दरवाजे पर चढ़कर मारपीट करने लगा। मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष की ओर से करीब आधे दर्जन व्यक्ति घायल हो गया।
घायल अवस्था को देखकर आनन-फानन में उनके परिजनों ने बेलदौर पीएससी लाए, जहां डॉक्टरों के द्वारा इलाज करवाया जा रहा है। सूचक 50 वर्षीय फूलदेव तांती ने बताया कि मेरे परिवार मैं उक्त व्यक्ति के द्वारा नाबालिक लड़की को दिल्ली में बेच दिया था, तब से उन लोगों के द्वारा हम लोगों के साथ मारपीट की घटना करते रहते हैं।
उक्त मारपीट के दौरान मेरे इधर से करीब आधे दर्जन से अधिक व्यक्ति घायल हो गया। दबंगता को दिखाते हुए उक्त व्यक्ति लोग मवेशी को खोलकर बहियार में खोलकर भगा दिया, और घर में घुसकर तोड़फोड़ कर समान को छत विछत कर दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया है कि मारपीट की घटना को लेकर जानकारी मिली है। उक्त व्यक्ति के द्वारा आवेदन मिलने के बाद कार्यवाही की जाएगी।