स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 275 बोतल कफ सिरप जिसे कोरेक्स कहा जाता उक्त मामले में स्थानीय पुलिस ने एक युवक को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।
इसी कड़ी में बेलदौर थाना मैं पदस्थापित तेजतर्रार एसआई कृष्ण कुमार सिंह के द्वारा 275 बोतल कोडिन कफ सिरप बेलदौर काली स्थान से पकड़ाया गया।
मालूम हो कि गुप्त सूचना के आधार पर आलमनगर से आ रही है गाड़ी संख्या बीआर 19G,93,66 बजाज सिटी हंड्रेड बेलदौर थाना क्षेत्र के काली स्थान के नजदीक से पकड़ा गया। थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली तो अपने थाना के तेजतर्रार एसआई कृष्ण कुमार के साथ ससस्त्र पुलिस बल के साथ गिरफ्तार कर बेलदौर थाना लाया गया।
वहीं एसआई कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि आलमनगर की ओर से आ रही गाड़ी बजाज सिटी हंड्रेड पर बैठे रविंदर सिंह के 25 वर्षीय पुत्र कर्ण कुमार 275 बोतल कोडीन कप सिरप के साथ पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्तार कर बेलदौर थाना लाए बताया जाता है कि रविंदर सिंह के पुत्र 25 वर्षीय कर्ण कुमार करीब तीन वर्षों से कोडिन कफ सिरप का हॉल सेलिंग करता था, जिसे स्थानीय विक्रेता को ₹श120 रूपए में दिया करते थे।
ग्रामीणों के गुप्त सूचना पर मंगलवार को उक्त व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यह युवक आलमनगर थाना क्षेत्र में कई वर्षों से कोडिन कफ सिरप का होलसेल रिंग करता था । उक्त युवक प्रखंड क्षेत्र के पनसलवा गांव के वार्ड नंबर 12 में धंधा करता था। जिसे मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।।