Site icon Sabki Khabar

लॉकडाउन में बंद पड़ी थी दुकान, दुकान खोलते ही मकान मालिक पहुंचे किराए के लिए किया झिकझिक किराया नहीं देने पर दुकान में रखे सारा सामान फेंक दिया सड़क पर और जमकर कर दी दुकानदार की पिटाई।

पलटन सहनी : समस्तीपुर ।
समस्तीपुर : रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नंद चौक भिरहा रोड स्थित सरस्वती गारमेंट्स कपड़ा दुकान में किराया मांगने को लेकर जमकर हुई मारपीट अशोक कुमार जो 10 वर्षों से कपड़े का व्यवसाय करता है इस लॉकडाउन के कारण कपड़ा का दुकान बंद था बंद अवधि का किराया मकान मालिक शंभू झा नामक व्यक्ति  मांगने के लिए पहुँचे दुकानदारों ने कहा आज दुकान खुले ही हैं दो-चार दिन के बाद लॉकडाउन अवधि का किराया दे देंगे उन्होंने जिद करते हुए कहा किराया आज हमें किराया चाहिए नहीं देने पर अपना ताला दुकान में लगा दिया जब अशोक दुकान खोलने आया तो अपना ताला नहीं देखा तो मालिक से कहां ताला इसमें क्यों जड़ दिए हैं कुछ समय दीजिए

 

किराया दे देंगे उन्होंने आज किराया देने की बात फिर करने लगा दोनों तरफ से बातचीत के दरमियान मारपीट होने लगा सूचना रोसड़ा थाना को गई रोसड़ा थाना के एसआई अशोक सिंह अपने दल बल के साथ आए और दुकानदार को ही उठा कर थाना ले गए। जब दुकानदार की मां बहन पत्नी दुकान पर पहुंचा तो उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया ।

इसके पूर्व दुकान मालिक जो किराया मांगने आए थे किराएदार के भाई को उठाकर ले गया बताया जा रहा है दुकान खाली कराने के लिए बाहर से असामाजिक तत्व को लाया था जिसने दुकान में सजे कपड़ा को बाहर फेंक दिया इनके सीसी फुटेज में मामला कैद है

मारपीट सड़क पर इतनी जोरों से होने लगी कि दोनों तरफ आदमी का जंबारा लग गया जिसे रोसड़ा पुलिस ने अपने बलपूर्वक लाठी डंडा चला कर तितर-बितर किया इसके बाद रास्ता से जाम हटा दुकान से किराया मांगने वाले शंभू झा से संपर्क नहीं होने के कारण उनकी बात नहीं रखी गई है।

Exit mobile version