के.के.शर्मा / रिपोर्टर
समस्तीपुर : रोसड़ा संत कबीर रामजीवन मुसाय नायक महिला महाविद्यालय में चार दिन पूर्व कुर्सी को लेकर दो प्रिंसिपल के बीच विवाद हुआ।
रामकरण महतो शासी निकाय प्रबंध समिति के द्वारा नियुक्ति पत्र दिखा रहे हैं और कॉलेज के नये प्राचार्य बता रहे हैं वही रामाश्रय प्रसाद यादव डी ओ के द्वारा पत्र जारी करने की बात बताएं और कॉलेज के प्राचार्य पद पर अभी तक बने हुए हैं।
इन्हीं विवादों के कारण कॉलेज के अध्यक्ष द्वारा कॉलेज में ताला जड़ दिया गया था। आज सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्रा एसएच 55 को घंटो जाम कर यातायात को वाधित कर आक्रोश व्यक्त किया साथ ही नारे लगाए।
वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कॉलेज प्रशासन की उदासीनता को देखते हुए। भारतीय विद्यार्थी परिषद रोसड़ा इकाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा छात्रों की समस्या को देखते हुए। विरोध में छात्रों के साथ का सहयोग की साथ ही यह विरोध सड़क जाम में तब्दील हो गए और नारेबाजी करने लागें।
जाम की सूचना मिलते हैं रोसड़ा थाना के एएसआई राजीव रंजन ,रोसड़ा अंचलाधिकरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचकर छात्र छात्राओं को समझा कर सड़क को जाम से मुक्त करवाया साथ ही कॉलेज में बंद ताले को खोलवाने का छात्र-छात्राओं को विश्वास दिलाया।और उन्होंने बताया कि कल से सुचारू रूप से कॉलेज का कार्य शुरू किया जाए।
Leave a Reply